logo

बेरोजगार फार्मासिस्टों के साथ आया फार्मासिस्ट फेडरेशन ।

देहरादून। बेरोजगार फार्मासिस्टों ने मंगलवार को भर्ती समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बारिश के बीच विधानसभा कूच किया । रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल से शुरू हुई रैली को रिस्पना पुल से पहले बैरिकेडिंग पर रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।

अध्यक्ष महादेव गौड़ ने बताया कि फार्मेसी काउंसिल में 21 हजार प्रशिक्षित एलोपैथिक डिप्लोमा फार्मासिस्ट पंजीकृत हैं। 2005-06 के बाद से नियुक्ति नहीं मिल पाई है। स्वास्थ्य विभाग रिटायरमेंट, प्रमोशन के बाद खाली पदों पर नियुक्ति नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री से उनकी वार्ता हुई है।

बुधवार को भी मंत्री की मौजूदगी में सचिव डीजी से वार्ता होनी है। जिसमें वह नियुक्ति की मांग को प्रमुखता से उठाएंगे।

इस कूच में शैलेंद्र नौटियाल, अरविंद जोशी, सुधीर रावत, हरीश थपलियाल, धनपाल रावत और गौतम उनियाल शामिल रहे। धरना स्थल पर टेट में करंट उतरा, बाल-बाल बचे फार्मासिस्ट देहरादून मंगलवार देर रात तेज बारिश से सहसधारा रोड स्थित एकता विहार के धरनास्थल पर नाले का मलबा तेज बहा के साथ आ गया पाच बेरोजगार फार्मासिस्ट बाल-बाल बचे। उनके टैंट में करंट फैल गया। किसी तरह बाहर निकलकर उन्होंने अपनी जान बचाई। उनकी सामान और बाइक भी बह गई।

आरोप है कि सूचना देने पर भी प्रशासन से मदद नहीं मिली। एसोसिएशन के अध्यक्ष महादेव गौड़ ने मौके पर पहुंच साथियों का हाल जाना। रात 11:30 बजे तक मदद नहीं पहुंची। बेरोजगार फार्मासिस्टों के साथ आया AIPF ऑल इंडिया फार्मासिस्ट फेडरेशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद नदीम कुरैशी ने कहा हम अपने फार्मासिस्ट भाइयों को को यूंही मरने के लिए नही छोड़ सकते उत्तराखंड सरकार फार्मासिस्ट की मांगों का संज्ञान ले हमे राष्ट्रीय लेवल पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर न करे ।

117
21071 views
  
197 shares